प्रभात खबर आपके द्वार: बीचगढ़ा पंचायत के ग्रामीणों ने सुनायी समस्या, शौचालय पूरा बना नहीं, निकाल ली राशि

मोहनपुर: प्रखंड कार्यालय से करीब 112 किलोमीटर दूरी पर स्थित है बीचगढ़ा पंचायत. पंचायत के ग्रामीणों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बेबाकी से अपनी समस्या रखी. पंचायत में आज भी बिजली, पानी, शिक्षा, नाला, शौचालय, तालाब, सड़क व पेंशन आदि कई योजनाओं के लाभ से लोग वंचित हैं. पेयजल की समस्या से ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:19 AM
मोहनपुर: प्रखंड कार्यालय से करीब 112 किलोमीटर दूरी पर स्थित है बीचगढ़ा पंचायत. पंचायत के ग्रामीणों ने प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बेबाकी से अपनी समस्या रखी. पंचायत में आज भी बिजली, पानी, शिक्षा, नाला, शौचालय, तालाब, सड़क व पेंशन आदि कई योजनाओं के लाभ से लोग वंचित हैं. पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं और पंचायत में जलापूर्ति योजना कागज पर ही है.

कई चापानल खराब पड़े हैं लेकिन विभाग मरम्मत नहीं करा सकी है. एक तरफ जगह-जगह हाइवे बनाने के लिए सरकार करोड़ों खर्च कर रही है वहीं कई गांव में चलने के लिए एक सड़क तक नहीं है.

ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन की उपलब्धियां विभाग गिना रहा है और सैकड़ों शौचालय आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया व राशि की निकासी कर ली गयी है. जिस कारण आज भी लोग खुले में शौच को विवश हैं. गांव में बिजली की समस्या से आज भी ग्रामीण जूझ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version