सरकारी दफ्तर में ऑनलाइन छुट्टी अनिवार्य
देवघर: कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभाग के सरकारी कार्यालय में अनुसेवक से लेकर पदाधिकारी तक को ऑनलाइन छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया गया है. गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एचआरएमएस के विशेषज्ञ मनोज कुमार ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को सर्विस बुक ऑनलाइन करने व ऑनलाइन छुट्टी लेने की प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी […]
देवघर: कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभाग के सरकारी कार्यालय में अनुसेवक से लेकर पदाधिकारी तक को ऑनलाइन छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया गया है. गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एचआरएमएस के विशेषज्ञ मनोज कुमार ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को सर्विस बुक ऑनलाइन करने व ऑनलाइन छुट्टी लेने की प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी.
किस प्रकार वेबसाइट में छुट्टी लेने से पहले अावेदन दिया जायेगा, इसकी पूरी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी विभाग के कर्मियों व पदाधिकारियों को सर्विस बुक शत-प्रतिशत ऑनलाइन कर देना है. छुट्टी लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया में छुट्टी लेने से पहले उच्च पदाधिकारी को ऑनलाइन आवेदन दिया जायेगा व उसके बाद छुट्टी की स्वीकृति भी ऑनलाइन दी जायेगी. किसी प्रकार का मैनुअल छुट्टी अब नहीं दिया जायेगा. कोई भी केवल एक आवेदन देकर छुट्टी पर नहीं जा सकते हैं.
इस मौके पर स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय आदि थे.