आरबीजेपी इंटर विद्यालय के कंप्यूटर लैब की कुंडी तोड़ी , कंप्यूटर, प्रोजेक्टर समेत ढाई लाख के सामान की चोरी

सारठ: गुरुवार की रात चोरों ने आरबीजेपी इंटर विद्यालय बामनगामा के कंप्यूटर लैब की कुंडी तोड़ चोरों ने लगभग दो से तीन लाख के सामान की चोरी कर ली. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्याक अरुण त्रिपाठी के लिखित प्रतिवेदन पर सारठ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 8:48 AM
सारठ: गुरुवार की रात चोरों ने आरबीजेपी इंटर विद्यालय बामनगामा के कंप्यूटर लैब की कुंडी तोड़ चोरों ने लगभग दो से तीन लाख के सामान की चोरी कर ली. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्याक अरुण त्रिपाठी के लिखित प्रतिवेदन पर सारठ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में दर्ज है कि शुक्रवार को विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक उज्ज्वल कुमार व प्रदीप कुमार ने देखा कि कंप्यूटर लैब का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर कमरा को देखा तो ताला टूटा हुआ था.

कमरे से प्रोजेक्टर, मॉनिटर, यूपीएस, सीपीयू आदि कई कीमती सामान गायब थे. चोरी की सूचना मिलने पर सारठ थाना प्रभारी एनडी राय, ललन कुमार दल बल के साथ विद्यालय पहुंचे व चोरी की घटना का जायजा लिया.

थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही चोरी के सामग्री को बरामदगी के लिए प्रयास किया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक अरुण त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, उज्जवल कुमार, पिंकी कुमारी गुप्ता आदि थे.

Next Article

Exit mobile version