जीएसटी पर सेंट्रल एक्साइज की कार्यशाला, एक जून से खुलेगा जीएसटी का पोर्टल

देवघर : केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवाकर प्रमंडल (वन व टू), देवघर की अोर से अोर से शुक्रवार को सेंट्रल प्लाजा में सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमंडल के सहायक आयुक्त बीबी बरुआ ने किया. सेंट्रल एक्साइज के सुपरिटेंडेंट आलोक गुटगुटिया ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि करदाता किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 8:49 AM
देवघर : केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवाकर प्रमंडल (वन व टू), देवघर की अोर से अोर से शुक्रवार को सेंट्रल प्लाजा में सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमंडल के सहायक आयुक्त बीबी बरुआ ने किया. सेंट्रल एक्साइज के सुपरिटेंडेंट आलोक गुटगुटिया ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि करदाता किसी कारणवश अपने वर्तमान निबंधन का जीएसटी में ट्रांसफर नहीं करवा सके हैं. उन सभी व्यवसायियों के लिए पुन: एक जून से जीएसटी का पोर्टल खुल रहा है.

15 जून के बाद पोर्टल बंद हो जायेगा अौर उसके बाद जीएसटी में वर्तमान रजिस्ट्रेशन का हस्तांतरण नहीं हो पायेगा. उन्होंने जीएसटी के तहत दो राज्यों के बीच होने वाले व्यापार व राज्य के अंदर होने वाले व्यापार के तहत लगने वाले कर आईजीएसटी, एसजीएसटी व सीजीएसटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी. व्यापारियों को जीएसटी के तहत भरे जाने वाले रिटर्न (जीएसआर-वन, जीएसटीआर-2, जीएसआर-3 व जीएसटीआर-9 ) के विषय में भी जानकारी दी गयी. अंत में सहायक आयुक्त ने बताया कि कोई भी करदाता, व्यापारी, जीएसटी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो वे कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि 22 मई को दुमका में, 23 मई को पाकुड़ में, 24 को मधुपुर में अौर 25 मई को साहिबगंज जिले में जीएसटी पर सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यशाला में देवघर व गोड्डा जिला के प्रभारी पदाधिकारी व दोनों जिलों के व्यापारियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version