लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन का अधिकार

कार्यक्रम . पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की 27 वीं केंद्रीय आमसभा में मंत्री बोले मधुपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट सभागार में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की 27 वीं केंद्रीय आम सभा शनिवार को प्रारंभ हुई. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री राज पलिवार ने कहा कि आजादी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 5:07 AM

कार्यक्रम . पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की 27 वीं केंद्रीय आमसभा में मंत्री बोले

मधुपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट सभागार में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की 27 वीं केंद्रीय आम सभा शनिवार को प्रारंभ हुई. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री राज पलिवार ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश में वैचारिक लड़ाई चलती आ रही है. कई विचार धारा के लोग हैं जो अलग-अलग संगठनों को सफलतापूर्वक चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मां होती है. चाहे वह किसी भी पार्टी की हो. कहा कि लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का हक सभी को है.
मैं मंत्री होने के नाते आपकी मांगों का समर्थक करता हूं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पर आपलोग भरोसा रखें. वे सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूनियन के चार-पांच प्रतिनिधि मेरे साथ अगले हफ्ते केंद्रीय रेलमंत्री के पास चले. वे मांगो से रेल मंत्री को अवगत करायेंगे. कहा कि अब डिजिटल युग आ गया है. आपका संगठन भी समय समय पर ट्वीट या अन्य डिजिटल माध्यमों से अपनी मांगों को रखे तो उनपर त्वरित कार्रवाई होगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन : कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों ने लोकगीत व संगीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
रेल कर्मियों के हित में काम करना हमारी प्राथमिकता
मुख्य अतिथि एनएफआइआर के महामंत्री डॉ एम राघवैया ने कहा कि रेलवे में 13.10 लाख कर्मचारी हैं. उन्हें 21 हजार ट्रेनों को चलाने के लिए दिन-रात काम करना होता है. कर्मचारियों से निर्धारित समय से अधिक काम लिया जाता है. जिसका उनका संगठन विरोध करता है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी रेलकर्मी एक साथ मिलकर नहीं चलेंगे तब तक हमारा शोषण होता रहेगा. मांगे पूरी नहीं होंगी. रेल कर्मियों के हित में काम करना हमारी प्राथमिकता है. सरकार रेल के निजीकरण की ओर कदम बढ़ा रही है जो कर्मियों के हित में नहीं है.
निकाली गयी
प्रभात फेरी
आम सभा शुरू होने से पूर्व प्रथम सत्र में रेलवे मेंस यूनियन के तत्वावधान में स्टेशन परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य प्रांतो से आये यूनियन नेता, प्रतिनिधि व स्थानीय रेल कर्मियों ने भाग लिया. प्रभात फेरी स्टेशन रोड, राजबाड़ी रोड, थाना मोड़, गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक आदि प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी.
यूनियन का चुनाव आज
पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय संगठन का चुनाव रविवार को होगा. जिसमें मालदा मंडल, सियालदह , हावड़ा व आसनसोल मंडलों समेत 45 शाखाओं व 3 रेल कारखानों से आये रेल यूनियन के प्रतिनिधि अपने नये नेता का चुनाव करेंगे. चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंच का संचालन यूनियन के नेता विनोद शर्मा ने किया. मौके पर आइएनटीयूसी पश्चिम बंगाल के सभापति रमेण पांडेय, केंद्रीय नेता एमएस मंडल, पीएल मित्रा, एनएफआइआर के सहायक सचिव सुनील दत्ता, साक्षी साधु संत के अलावा स्थानीय इकाई के अध्यक्ष भोला राम, सचिव एसके चटर्जी, एच बारा, एके देव, एसके मित्रा, एसके हलदर, वाल्मीकि, राजेश कुमार, गौतम प्रसाद, एसके भगत, भोला महतो, अमन कुमार, भुवनेश्वर राउत, आनंदी ठाकुर, संजय हेम्ब्रम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version