बाइक की डिक्की से 30 हजार चोरी, थाने में शिकायत

सारवां के भंडारो निवासी रंजीत ने सिंडिकेट बैंक से की थी रुपयों की निकासी डिक्की में रखे थे रुपये सहित पासबुक व अन्य सामान पुलिस कर रही जांच पड़ताल देवघर : सिंडिकेट बैंक देवघर से रुपया निकासी कर लौट रहे सारवां थाना क्षेत्र के भंडारो गांव निवासी रंजीत वर्मा के बाइक की डिक्की से 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 5:10 AM

सारवां के भंडारो निवासी रंजीत ने सिंडिकेट बैंक से की थी रुपयों की निकासी

डिक्की में रखे थे रुपये सहित पासबुक व अन्य सामान
पुलिस कर रही जांच पड़ताल
देवघर : सिंडिकेट बैंक देवघर से रुपया निकासी कर लौट रहे सारवां थाना क्षेत्र के भंडारो गांव निवासी रंजीत वर्मा के बाइक की डिक्की से 30 हजार रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रंजीत ने शिकायत नगर थाना में दी है. जिक्र है कि अपराह्न बाद उक्त रुपयों की निकासी कर वह बैंक से नीचे आये. रुपया सहित एक हजार रुपये का चेक, चेकबुक व पासबुक आदि को बाइक की डिक्की में रखा. इसके बाद अपनी बाइक के पीछे से दूसरी गाड़ियों को साइड करने के बाद वहां से चल दिये.
इस क्रम में वह एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी कार्यालय के पास पहुंचे तो उसने अपनी बाइक की डिक्की खुला पाया. उसके अंदर रखे रुपये सहित अन्य सामान गायब थे. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला, तो रंजीत शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक नगर थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version