व्यवसायी के 65 हजार चोरी

क्राइम. एसबीआइ बाजार शाखा की घटना देवघर : एसबीआइ बाजार शाखा में रुपया जमा करने पहुंचे चीनी के थोक व्यवसायी अर्जुन प्रसाद अग्रवाल का 65 हजार रुपये चोरी हो गया. घटना शनिवार अपराह्न करीब 3:50 बजे की है. बताया जाता है कि विलियम्स टाउन हदहदिया पुल के समीप रहनेवाले व्यवसायी लक्ष्मी मार्केट स्थित प्रतिष्ठान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 5:11 AM

क्राइम. एसबीआइ बाजार शाखा की घटना

देवघर : एसबीआइ बाजार शाखा में रुपया जमा करने पहुंचे चीनी के थोक व्यवसायी अर्जुन प्रसाद अग्रवाल का 65 हजार रुपये चोरी हो गया. घटना शनिवार अपराह्न करीब 3:50 बजे की है. बताया जाता है कि विलियम्स टाउन हदहदिया पुल के समीप रहनेवाले व्यवसायी लक्ष्मी मार्केट स्थित प्रतिष्ठान से थैले में 65 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने पहुंचे थे. उन्होंने सौ रुपये नोट के छह बंडल व 50 रुपये नोट का एक बंडल लाल रंग के थैले में रखा था व जमा करने एसबीआइ बाजार शाखा पहुंचे.
इस क्रम में वे बैंक के अंदर सोफा पर रुपये का थैला लेकर बैठे थे. किसी ने पीछे से व्यवसायी के रुपयों से भरे थैले की चोरी कर ली. जानकारी होते ही पहले बैंक में सूचना दी, फिर शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. पुलिस को व्यवसायी ने बताया कि एक लाल रंग का टी-शर्ट पहना युवक उनके आगे-पीछे कर रहा था. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय, एएसआइ एसके बाजपेयी व रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ जांच-पड़ताल के लिए एसबीआइ के बाजार शाखा पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना को लेकर नगर थाना कांड संख्या 331/17 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
चीनी के थोक व्यवसायी अर्जुन प्रसाद अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में दर्ज कराया मामला
जांच-पड़ताल में जुटी नगर थाना पुलिस

Next Article

Exit mobile version