हथियार जमा नहीं करने वाले लाइसेंस धारकों पर होगी कार्रवाई
देवघर: हथियार नहीं जमा करने वाले लाइसेंस धारकों पर थाना के स्तर से कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ होने वाली है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर लाइसेंस धारकों के हथियार सत्यापन कर जमा करने का निर्देश दिया गया था. जिले भर के 1140 लाइसेंस धारकों में से महज करीब साढ़े चार सौ […]
देवघर: हथियार नहीं जमा करने वाले लाइसेंस धारकों पर थाना के स्तर से कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ होने वाली है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर लाइसेंस धारकों के हथियार सत्यापन कर जमा करने का निर्देश दिया गया था.
जिले भर के 1140 लाइसेंस धारकों में से महज करीब साढ़े चार सौ लाइसेंस धारकों ने शनिवार तक सत्यापन कराया था. सत्यापन के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों व आर्मोरी दुकान में महज करीब साढ़े चार सौ हथियार ही जमा कराया गया है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो ऐसे में आदेश की अवहेलना करने वाले लाइसेंस धारकों के खिलाफ अब कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ होने वाली है. पुलिस की मानें तो ऐसे लाइसेंस धारकों के लाइसेंस रद्द करने के लिये संबंधित विभाग को लिखा जायेगा. सूत्रों के अनुसार नगर थाना क्षेत्र में कुल 238 हथियार के लाइसेंस धारक हैं, जिसमें पांच ने हथियार खरीदा ही नहीं है. 125 ने अब तक अपने हथियार का सत्यापन कराया है. वहीं 75 ने आर्मोरी में व 37 ने थाने में हथियार जमा कराया है. बाकी 13 लोगों ने जमा कर थाने को रसीद देने की बात कही थी लेकिन अब तक उनलोगों ने नहीं दिया है.