सड़क हादसे में दो मरे
देवघर: शहीद आश्रम रोड में अज्ञात काले रंग की बोलेरो के धक्के से रविवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोठिया जानकी निवासी राजमिस्त्री हरिकिशोर तांती उर्फ ततवा (42) घायल हो गये. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वहीं बगल के मुहल्ले में हरिकिशोर मजदूरी कर दोपहर का खाना […]
देवघर: शहीद आश्रम रोड में अज्ञात काले रंग की बोलेरो के धक्के से रविवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोठिया जानकी निवासी राजमिस्त्री हरिकिशोर तांती उर्फ ततवा (42) घायल हो गये.
बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वहीं बगल के मुहल्ले में हरिकिशोर मजदूरी कर दोपहर का खाना खाने झौसागढ़ी जा रहा था. उसी दौरान एक काले रंग की अज्ञात बोलेरो उसे धक्का मारते हुए आगे निकल गयी. इलाज के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.
रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उधर घटना को लेकर मृतक के भाई प्रेमचंद तांती के बयान पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 150/14 दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.