नौकरी के नाम पर ठगी कांड के आरोपितों को पुलिस ने दिया नोटिस

देवघर : शिपिंग कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले का अनुसंधान पुलिस ने शुरू कर दिया है. कांड के आइओ कुंडा थाना के एएसआइ जेपी पांडेय ने बताया कि पहली कड़ी में उक्त कांड के आरोपित मूर्ति शिपिंग कंपनी के एमडी रामेश्वर सिंह व मुन्ना कुमार सिंह को नोटिस किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:42 AM

देवघर : शिपिंग कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले का अनुसंधान पुलिस ने शुरू कर दिया है. कांड के आइओ कुंडा थाना के एएसआइ जेपी पांडेय ने बताया कि पहली कड़ी में उक्त कांड के आरोपित मूर्ति शिपिंग कंपनी के एमडी रामेश्वर सिंह व मुन्ना कुमार सिंह को नोटिस किया गया है. आगे वरीय पदाधिकारियों का जैसा दिशा-निर्देश प्राप्त होगा,

उसी अनुरुप अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी हो कि उत्तराखंड के चंपावत जिले के तनकपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी प्रकाश चंद्र आर्या के आवेदन पर कुंडा थाना में सीमेन की नौकरी के नाम पर 70 हजार रुपये ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में कुंडा थाना क्षेत्र के देवसंघ-सातर मुख्य पथ पर ठाढ़ी मोड़ के समीप स्थित मूर्ति शिपिंग कंपनी के एमडी रामेश्वर सिंह उर्फ तन्नु व मुन्ना कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया है. प्रकाश ने नौकरी के एवज में मुन्ना को नगद 50 हजार रुपया देने व बाद में 20 हजार रुपये उसके पीएनबी खाता संख्या 2711000100270104 में ट्रांसफर करने का जिक्र प्राथमिकी में किया है.

मुर्ति शिपिंग के प्रोपराइटर रामेश्वर सिंह ने आरोप को बताया निराधार : उधर मुर्ति शिपिंग के प्रोपराइटर रामेश्वर सिंह ने प्रभात खबर को पत्र लिखकर अपने व मुन्ना पर प्रकाश द्वारा लगाये आरोपों को निराधार बताया है. रामेश्वर ने कहा है कि उनके व कंपनी की छवि खराब करने के लिए साजिश रचा गया है और इल्जाम लगाया गया है. प्रकाश बार-बार मोबाइल से कॉल कर रहा है, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है. पत्र में यह भी लिखा है कि 18 मई से प्रकाश कुंडा थाना में रुका है.

Next Article

Exit mobile version