पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ स्थित अनंत निवास में योग शिविर शुरू
Advertisement
योग दिवस को सफल बनायेगा पतंजलि परिवार
पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ स्थित अनंत निवास में योग शिविर शुरू देवघर : देवघर जिला पतंजलि योग पीठ देवघर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है. इस बार भी नया कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए देवघर में पुराने शिविर के अलावा नया शिविर चालू किया […]
देवघर : देवघर जिला पतंजलि योग पीठ देवघर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है. इस बार भी नया कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए देवघर में पुराने शिविर के अलावा नया शिविर चालू किया जा रहा है. सभी जगह आठ दिवसीय विशेष योग शिविर शुरू किया गया है. इसमें पतंजलि की सभी पांचों शाखायें जुट गयी हैं. इस संबंध में पतंजलि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह युवा प्रभारी अनुज त्यागी ने बताया कि बाबा रामदेव के सपने को पूरा करना है.
घर-घर योग को पहुंचाना है. इसके लिए शहर के दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में पतंजलि योग शिविर शुरू किया गया है. यह आठ दिनों तक चलेगा. पतंजलि के सभी विंग के प्रभारी अपने-अपने स्तर से गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले में योग शिविर शुरू कर रहे हैं. देवघर के लोग योग के प्रति जागरूक हो चुके हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलायें शामिल हो रही हैं. इसी कड़ी में शहर के पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ स्थित अनंत निवास में योग शिविर शुरू किया गया है. इसमें योग प्रशिक्षिका अंबिका झा योग सिखा रही हैं. इसमें गौरी देवी, कल्याणी देवी, गीता देवी, सियावती, शोभा देवी, सुनीता देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement