योग दिवस को सफल बनायेगा पतंजलि परिवार

पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ स्थित अनंत निवास में योग शिविर शुरू देवघर : देवघर जिला पतंजलि योग पीठ देवघर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है. इस बार भी नया कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए देवघर में पुराने शिविर के अलावा नया शिविर चालू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 4:51 AM

पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ स्थित अनंत निवास में योग शिविर शुरू

देवघर : देवघर जिला पतंजलि योग पीठ देवघर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है. इस बार भी नया कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए देवघर में पुराने शिविर के अलावा नया शिविर चालू किया जा रहा है. सभी जगह आठ दिवसीय विशेष योग शिविर शुरू किया गया है. इसमें पतंजलि की सभी पांचों शाखायें जुट गयी हैं. इस संबंध में पतंजलि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह युवा प्रभारी अनुज त्यागी ने बताया कि बाबा रामदेव के सपने को पूरा करना है.
घर-घर योग को पहुंचाना है. इसके लिए शहर के दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में पतंजलि योग शिविर शुरू किया गया है. यह आठ दिनों तक चलेगा. पतंजलि के सभी विंग के प्रभारी अपने-अपने स्तर से गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले में योग शिविर शुरू कर रहे हैं. देवघर के लोग योग के प्रति जागरूक हो चुके हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलायें शामिल हो रही हैं. इसी कड़ी में शहर के पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ स्थित अनंत निवास में योग शिविर शुरू किया गया है. इसमें योग प्रशिक्षिका अंबिका झा योग सिखा रही हैं. इसमें गौरी देवी, कल्याणी देवी, गीता देवी, सियावती, शोभा देवी, सुनीता देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version