समुचित देखभाल से वैक्सीन की गुणवत्ता रहेगी बरकरार
सुविधा. वैक्सीन भंडार के आइएलआर में लगा टेम्परेचर लॉगर टेम्परेचर लॉगर लगने से कोल्ड चेन आइएलआर व डीप्रीजर का तापमान नियत तापमान से ज्यादा या कम रहेगा तो बजेगा अलार्म तापमान ठीक करने के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट के प्रबंधक को मोबाइल में प्राप्त होगा संदेश शीघ्र तापमान ठीक नहीं हुअा तो उक्त संदेश डीआरसीएचओ […]
सुविधा. वैक्सीन भंडार के आइएलआर में लगा टेम्परेचर लॉगर
टेम्परेचर लॉगर लगने से कोल्ड चेन आइएलआर व डीप्रीजर का तापमान नियत तापमान से ज्यादा या कम रहेगा तो बजेगा अलार्म
तापमान ठीक करने के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट के प्रबंधक को मोबाइल में प्राप्त होगा संदेश
शीघ्र तापमान ठीक नहीं हुअा तो उक्त संदेश डीआरसीएचओ सहित राज्यस्तरीय व केंद्र स्तरीय विभागीय पदाधिकारी के मोबाइल पर भी जायेगा
देवघर : इ-वीन प्रोजेक्ट के अंतर्गत यूएनडीपी द्वारा जिले के कार्यशील सभी कोल्ड चैन उपकरणों (वैक्सीन रखने वाला) में टेम्परेचर लॉगर लगाया गया. इससे वैक्सीन व तापमान का रियल टाइम डाटा प्राप्त होगा. यूएनडीपी द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय टीका भंडार केंद्र सहित जिले के टीका भंडार केंद्र के कार्यशील डीएफ व आइएलआर के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के वैक्सीन भंडार के आइएलआर में टेम्परेचर लॉगर लगाने की कवायद आरंभ कर दी गयी. इस क्रम में सोमवार को क्षेत्रीय टीका भंडार केंद्र सहित जिले के टीका भंडार केंद्र के कार्यशील डीएफ व आइएलआर में टेम्परेचर लॉगर लगाया गया.
इन स्थानों पर डीसी अरवा राजकमल ने टेम्परेचर लॉगर का उदघाटन किया. पत्रकारों को उन्होंने कहा कि टेम्परेचर लॉगर लगने से कोल्ड चेन आइएलआर व डीप्रीजर का तापमान नियत तापक्रम से ज्यादा या कम रहेगा तो अलार्म बजने लगेगा. साथ ही कोल्ड चेन प्वाइंट के प्रबंधक को मोबाइल में यह संदेश प्राप्त होगा ताकि वे उसे ठीक कर लें. अगर शीघ्र तापक्रम ठीक नहीं हुअा तो उक्त संदेश डीआरसीएचओ सहित राज्यस्तरीय व केंद्र स्तरीय विभागीय पदाधिकारी के भी मोबाइल पर चला जायेगा. इससे प्रोपर मॉनिटरिंग होगी और वैक्सीन की गुणवत्ता भी बरकरार रहेगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एससी झा समेत सदर अस्पताल के डीएस डॉ विजय कुमार, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, सदर अस्पताल दंडाधिकारी असीम कुमार सिन्हा, यूएनडीपी के रीजनल कोर्डिनेटर मृत्युंजय राठौर, सदर अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर महतो व अन्य मौजूद थे. राठौर ने बताया कि 12 जून तक संताल क्षेत्र के सभी कोल्ड चेन में टेंप्रेचर लॉगर लग जायेगा. इससे वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिये तापक्रम दो से आठ डिग्री के मध्य रखा जायेगा.