चार आरोपितों का बेल पिटीशन रिजेक्ट

देवघर : एडीजेएम देवघर एसके सिंह की अदालत द्वारा मोहनपुर थाना कांड संख्या 473/2015 के चार काराधीन आरोपित सुधीर दास, शंकर दास,शिवशंकर अग्रवाल व संजय अग्रवाल को राहत नहीं दी गयी. दाेनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपितों का बेल रिजेक्ट कर दिया गया. इन सभी आरोपितों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 4:53 AM

देवघर : एडीजेएम देवघर एसके सिंह की अदालत द्वारा मोहनपुर थाना कांड संख्या 473/2015 के चार काराधीन आरोपित सुधीर दास, शंकर दास,शिवशंकर अग्रवाल व संजय अग्रवाल को राहत नहीं दी गयी. दाेनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपितों का बेल रिजेक्ट कर दिया गया. इन सभी आरोपितों के विरुद्ध जाली कागज बनाकर जमीन कब्जा करने का आरोप है. दर्ज मुकदमा में भादवि की धारा 467, 468 व 471 लगायी गयी है. इस मामले के सूचक रिखिया निवासी दीपक कुमार हैं जिन्होंने थाना में केस दर्ज कराया है.