चलती वैन में दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज
हो-हल्ला सुन पीछे से आ रहे वाहन सवार लोगों ने बचाया मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के धमनी कुशमाहा रोड में एक महिला के साथ चलती वैन में दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला द्वारा हो-हल्ला करने पर पीछे से आ रही एक वाहन ने ताराजोर गांव के पास रोकवा कर महिला को बचाया. घटना के […]
हो-हल्ला सुन पीछे से आ रहे वाहन सवार लोगों ने बचाया
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के धमनी कुशमाहा रोड में एक महिला के साथ चलती वैन में दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला द्वारा हो-हल्ला करने पर पीछे से आ रही एक वाहन ने ताराजोर गांव के पास रोकवा कर महिला को बचाया. घटना के संबंध में 30 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि वह वर्द्धमान जिले के आसनसोल की रहने वाली है.
वह शादी ब्याह में केटरिंग करने वाली टीम के साथ काम करती है. वे लोग आसनसोल के दीपुपाड़ा काली मंदिर के बोलेरो पिकअप वैन चालक खीर मोहन ठाकुर व मालिक सनत दास के साथ केटरिंग के काम के लिए बिहार के दरभंगा गये थे. लेकिन काम नहीं मिलने पर वे लोग लौट रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में मालिक व चालक उसके साथ छेड़खानी करने लगा और दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट भी की. रोने व हो हल्ला पर पीछे से आ रहे एक वाहन में सवार चार-पांच व्यक्तियों ने उसे बचाया व मारगोमुंडा पुलिस के पेट्रोलिंग गाड़ी के हवाले कर दिया. घटना को लेकर मारगोमुंडा पुलिस ने थाना कांड संख्या 44/17 दर्ज किया है.
आसनसोल की रहने वाली है महिला
आरोपित भी आसनसोल का ही रहने वाला
केटरिंग टीम के साथ काम करती है महिला
टीम के साथ गयी थी दरभंगा जिला
लौटते वक्त घटना को अंजाम देने की कोशिश