देवघर : मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संयुक्त सचिव प्रमोद तिवारी ने की. संयुक्त सचिव ने देवघर में करीब नौ सौ लंबित शिकायतों पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रगति ठीक नहीं है. शिकायतों पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी गंभीरता दिखायें. तेजी से शिकायतों का निष्पादन करें. इस दौरान योजना सह वित्तीय आयोग के मामलों की भी संयुक्त सचिव ने समीक्षा की.
जनसंवाद में दर्ज शिकायतों पर गंभीरता दिखायें : संयुक्त सचिव
देवघर : मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संयुक्त सचिव प्रमोद तिवारी ने की. संयुक्त सचिव ने देवघर में करीब नौ सौ लंबित शिकायतों पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रगति ठीक नहीं है. शिकायतों पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी गंभीरता दिखायें. तेजी से शिकायतों […]
समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्यालय डीएसपी- 43, डीएसइ-38, नगर निगम-34, डीएसओ में 17, पीएचइडी देवघर-18, पीएचइडी मधुपुर-17, डीइओ-12 समेत अन्य विभागों के पास कई शिकायतें लंबित हैं. संयुक्त सचिव ने विभागीय अधिकारियाें को तीन दिनों के अंदर शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, डीएसपी राजकिशोर समेत अन्य पदाधिकारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement