सोने की चेन के साथ महिला को पकड़ा
बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन पर यात्री से छिनतई ट्रेन में महिला यात्री के साथ छिनतई के आरोप में मोहनपुर की महिला पकड़ी गयी. देवघर : बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में बुधवार की सुबह महिला रेल यात्री से चेन छिनतई करते एक महिला रंगे हाथ रेल पुलिस के हाथों धरी गयी. बाद में महिला पुलिस व यात्री द्वारा […]
बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन पर यात्री से छिनतई
ट्रेन में महिला यात्री के साथ छिनतई के आरोप में मोहनपुर की महिला पकड़ी गयी.
देवघर : बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में बुधवार की सुबह महिला रेल यात्री से चेन छिनतई करते एक महिला रंगे हाथ रेल पुलिस के हाथों धरी गयी. बाद में महिला पुलिस व यात्री द्वारा उसकी जांच की गयी तो उसके कमर से 10 ग्राम वजन के सोने का चेन बरामद हुआ. घटना के संदर्भ में बैद्यनाथधाम रेल पीपी प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर निवासी अमोद कुमार सिंह अपनी भाभी ब्यूटी सिंह को लेकर बैद्यनाथधाम-किऊल पैसेंजर ट्रेन से घर जा रहे थे. स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला द्वारा ब्यूटी सिंह का चेन छीन ली गई. अचानक से अमोद की नजर पड़ते ही चोर-चोर कह चिल्लाने लगा.
यात्रियों व जीआरपी थाना की पुलिस की मदद से उक्त महिला को पकड़ा गया. उसकी तलाशी ली गयी एक सोने की सिकड़ी बरामद हुआ, जिसका वजन 10 ग्राम है. पूछताछ के क्रम में उक्त महिला ने अपा नाम सुनीता देवी बताया. जबकि उसका घर मोहनपुर थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज में है. आरोपित महिला को महिला थाना की हाजत में रखा गया है.
कमर में छिपा कर रखी थी चेन
मोहनपुर की रहने वाली है आरोपित महिला सुनीता देवी
गिद्धौर निवासी अमोद ने भाभी के गले से चेन छीनते देखा
नजर पड़ते ही चिल्लाने लगे अमोद
यात्रियों की मदद से पकड़ी गयी महिला,