डीएसओ समेत तीन पर दलित प्रताड़ना का मुकदमा
देवघर : एससीएसटी एक्ट की सुनवाई के लिए गठित स्पेशल कोर्ट में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा झरना गांव निवासी कपिल कोल ने मुकदमा दाखिल किया है. इसमें जिला अापूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, सहायक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र दास व सहायक गोदाम मैनेजर उदय कुमार पर दलित प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. कहा है कि परिवादी दलित समुदाय से आता है व माेहनपुर प्रखंड स्थित गोदाम में श्रमिक के तौर पर काम करता है. आरोपितों ने श्रमिक को काम करने से रोका व दलित लगा कर गाली दी. विरोध करने पर मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. इसे पंजीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए रखा गया है.
