यात्री बस व ऑल्टो में टक्कर, दो जख्मी
हादसा. ऑल्टो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त देवघर : कुंडा-सत्संग बाइपास रोड कोरियासा पुल के समीप गुरुवार दोपहर में यात्री बस (बीआर 51 डी 0119) व ऑल्टो-800 कार (बीआर 10 वी 7819) में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में उक्त कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार पर सवार रोहिणी निवासी […]
हादसा. ऑल्टो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
देवघर : कुंडा-सत्संग बाइपास रोड कोरियासा पुल के समीप गुरुवार दोपहर में यात्री बस (बीआर 51 डी 0119) व ऑल्टो-800 कार (बीआर 10 वी 7819) में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में उक्त कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार पर सवार रोहिणी निवासी रंजीत साह व महेंद्र साह गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
उधर घटना को लेकर उक्त कार मालिक बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के बंधुचक एकडारा निवासी गौरव कुमार ने बस चालक के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में बस चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाकर धक्का मारने का आरोप लगाया गया है. जिक्र है कि दोनों साले के साथ गौरव बाजार में खरीदारी करने देवघर आ रहा था. उसी दौरान तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बस चालक ने उनलोगों की गाड़ी में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 342/17 के तहत मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.