महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा

मोहनपुर : प्रखंड के गांवों बाराकोला, मोहनपुर, बरमसिया, घोरमारा, आमगाछी, रिखिया, सरासनी, कटवन समेत अन्य गांवों के महिलाओं ने अपने पति के लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष की पूजा की. जिसमें एक साथ दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. पूजा के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 5:18 AM

मोहनपुर : प्रखंड के गांवों बाराकोला, मोहनपुर, बरमसिया, घोरमारा, आमगाछी, रिखिया, सरासनी, कटवन समेत अन्य गांवों के महिलाओं ने अपने पति के लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष की पूजा की. जिसमें एक साथ दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. पूजा के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया.