छिनतई मामला: खंगाली सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, फुटेज से पुलिस ने की बदमाशों की पहचान

देवघर: जसीडीह पहाड़कोठी निवासी अधिवक्ता मुरारी प्रसाद से 3.50 लाख रुपये की छिनतई मामले में सुराग खोजने के लिए नगर पुलिस ने दिन-रात एक कर दी है. इस क्रम में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय ने शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित कई प्रमुख होटलों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 7:58 AM
देवघर: जसीडीह पहाड़कोठी निवासी अधिवक्ता मुरारी प्रसाद से 3.50 लाख रुपये की छिनतई मामले में सुराग खोजने के लिए नगर पुलिस ने दिन-रात एक कर दी है. इस क्रम में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय ने शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित कई प्रमुख होटलों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

उक्त फुटेजों में से संदिग्धों की पहचान की गयी. घटना के पीड़ित को भी बुलवाकर सभी फुटेज दिखाये गये. उक्त सीसीटीवी फुटेज में मौजूद संदिग्धों को पीड़ित ने पहचान भी कर ली है. संदिग्धों की तलाश में बहुत जल्द छापेमारी टीम को बिहार व पश्चिम बंगाल भेजे जायेंगे. पुलिस ने आरोपितों की पहचान होने का दावा किया है. पुलिस का मानना है कि बहुत जल्द आरोपित पकड़े जायेंगे.

15 आरोपितों के फोटो जल्द होंगे सार्वजनिक
पुलिस ने फुटेज से छिनतई कांडों में संलिप्त आरोपितों की फोटो निकाल ली है. इसके अलावा पूर्व के छिनतई कांडों के रिकॉर्डेड आरोपितों का भी फोटो पुलिस ने संग्रह किया है. पुलिस का मानना है कि इन दिनों शहर में होने वाली छिनतई कांडों व बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये उड़ाने में बिहार के कटिहार गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता सामने आ रही है. उक्त गिरोह से जुड़े करीब 15 आरोपितों की फोटो बहुत जल्द पुलिस सार्वजनिक करेगी. इसके लिए पुलिस द्वारा आरोपितों की फोटो का पोस्टर तैयार कराया जा रही है.

उक्त पोस्टर को पुलिस द्वारा शहर के बैंकों के अंदर-बाहर व प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाया जायेगा. लोगों से पुलिस अपील करेगी कि पोस्टर में लगे चेहरे को अगर बैंकों के इर्द-गिर्द व शहर में घूमते देखे गये तो शीघ्र थाना को सूचित की जाये. इसके लिये नगर थाना प्रभारी का सार्वजनिक मोबाइल नंबर 9470591050 जारी किया गया है.
नगर थाना की छिनतई व डिक्की से चोरी की घटनाएं
मधुपुर के रेंज ऑफिसर से फरवरी में हुई थी 10 लाख रुपये की झपटमारी
दो ठेकेदारों के बाइक की डिक्की से लाखों की चोरी
एलआइसी कर्मी तिवारी जी की कार के डैशबोर्ड से 50 हजार रुपये की चोरी
ठेकेदार अंजनी की कार के डैशबोर्ड से रुपये चोरी
जसीडीह निवासी अधिवक्ता मुरारी प्रसाद से साढ़े तीन लाख की छिनतई
चीनी व्यवसायी अर्जुन अग्रवाल की 65 हजार रुपये से भरे थैले की चोरी
सारवां के भंडारो निवासी रंजीत वर्मा की बाइक की डिक्की से 30 हजार की चोरी

Next Article

Exit mobile version