प्रदूषण मुक्त पर्यावरण पर छात्रों ने की चर्चा
देवघर : रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में छात्र संघ द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के निर्माण में हमारी भूमिका’ था. समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ नीरजा दूबे, विशिष्ठ अतिथि प्रो ललित कुमार देव, आरआर सिंह एवं सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका छात्र संघ के […]
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुश्रुति, द्वितीय स्थान पूजा रानी, तृतीय स्थान सृष्टि कुमारी ने प्राप्त किये. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि आप सभी छात्राओं को नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होना चाहिए. ताकि वर्ग कक्ष का संचालन निरंतर चल सके.
इससे आपकी प्रतिभा निखरेगी. प्रो ललित कुमार देव ने प्रदूषण मुक्त पर्यावरण में लोगों की भूमिका पर अपना विचार प्रकट किया. विश्वविद्यालय सचिव ने प्रदूषण मुक्त समाज निर्माण के तरीके पर चर्चा किया. आरआर सिंह ने भाषण कला के आवश्यक तरीके व गुण बताये. निर्णायक मंडली में प्रो रीता राय, असिस्टेंट प्रो पीसी दास, प्रो एसएस प्रसाद शामिल थे. कार्यक्रम के संचालन में छात्र नेत्री मयूरी गुप्ता ने प्रमुख भूमिका निभायी. इस अवसर पर छात्र संघ की उपाध्यक्ष वंदना कुमारी, सचिव निशी कुमारी, उप सचिव सुमन कुमारी यादव, गायत्री, पूजा, सृष्टि, शालिनी, तनीषा, प्रीति, पूनम, मानसी, अंजू आदि उपस्थित थे.