लोडेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, पांच फरार
देवघर: नगर पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बसमत्ता मुहल्ले में छापेमारी कर अपराध की योजना को विफल किया और मौके पर से ऑटोमेटिक लोडेड देसी पिस्तौल के साथ नीरज यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार नीरज के पिता रामचंद्र यादव पलामू जिले के जपला थाने में बतौर एएसआइ पदस्थापित […]
देवघर: नगर पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बसमत्ता मुहल्ले में छापेमारी कर अपराध की योजना को विफल किया और मौके पर से ऑटोमेटिक लोडेड देसी पिस्तौल के साथ नीरज यादव को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार नीरज के पिता रामचंद्र यादव पलामू जिले के जपला थाने में बतौर एएसआइ पदस्थापित हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय ने पत्रकारों से कहा कि गुप्त सूचना मिली कि बसमत्ता मुहल्ले के एक घर में पांच-छह की संख्या में युवक जुटे हैं और शराब पीकर अपराध की योजना बना रहे हैं.
इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एनडी राय व प्रशिक्षु एसआइ जगदेव पाहन तिर्की ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर पांच युवक फरार हो गये. वहीं नीरज पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना को लेकर चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने वहां से तीन शराब की बोतल, तीन खाली बोतल, सिगरेट, मोबाइल आदि भी बरामद किया है. फरार आरोपितों में तीन की पहचान हो चुकी है. बाकी की पहचान व सभी की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी जारी है.