प्रमंडलीय मारवाड़ी सम्मेलन 23 को

देवघर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का संताल परगना प्रमंडलीय अधिवेशन रविवार (23 मार्च) को देवघर शाखा के आतिथ्य में होटल रिलेक्स के सभागार में होना तय हुआ है. सम्मेलन में प्रमंडल के पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, देवघर व दुमका जिला शाखाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे. लोकसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर इस अधिवेशन को अहम माना जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 10:35 AM

देवघर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का संताल परगना प्रमंडलीय अधिवेशन रविवार (23 मार्च) को देवघर शाखा के आतिथ्य में होटल रिलेक्स के सभागार में होना तय हुआ है. सम्मेलन में प्रमंडल के पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, देवघर व दुमका जिला शाखाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे. लोकसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर इस अधिवेशन को अहम माना जा रहा है.

अधिवेशन में मुख्यत: समाज की दशा व दिशा पर चर्चा किये जाने की संभावना है. अधिवेशन को सफल बनाने के लिए हाल के दिनों में प्रांतीय अधिकारियों ने प्रमंडल के छह अलग-अलग जिलों का दौरा किया था. उक्त जानकारी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अभय सर्राफ ने दी. उन्होंने बताया चूंकि प्रमंडलीय अधिवेशन देवघर में हो रहा है. इस बाबत प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार केडिया व प्रांतीय सचिव बसंत मित्तल आदि ने समय-समय पर प्रेस को संबोधित करते हुए सम्मेलन की जानकारी दी है.

सम्मेलन की सफलता के लिए प्रदेश पदाधिकारियों व शाखाध्यक्ष प्रदीप बाजला के नेतृत्व में सभी सदस्य पूरे क्षेत्र का दौरा कर समाज के लोगों से लगातार जन संपर्क कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्य घनश्याम टिबड़ेवाल, ओम प्रकाश छावछरिया, अशोक सर्राफ, प्रेम अग्रवाल, शिव सर्राफ, शंकर लाल सिंघानियां, राजेश पंसारी, प्रमोद छावछरिया, जगदीश मुंदड़ा आदि तन-मन व धन से तैयारी में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version