दो एसआइ समेत 12 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
नगर थाना से एक, कुंडा थाना के तीन व सारठ थाना के एक एएसआइ का हुआ तबादला देवघर : विधि-व्यवस्था के ख्याल से एसपी ए विजयालक्ष्मी ने दो एसआइ सहित 12 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबंध में एसपी द्वारा जिलादेश जारी कर पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नवपदस्थापित स्थान पर योगदान देने का […]
नगर थाना से एक, कुंडा थाना के तीन व सारठ थाना के एक एएसआइ का हुआ तबादला
देवघर : विधि-व्यवस्था के ख्याल से एसपी ए विजयालक्ष्मी ने दो एसआइ सहित 12 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबंध में एसपी द्वारा जिलादेश जारी कर पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नवपदस्थापित स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस केंद्र से एसआइ परशुराम सिंह को पालोजोरी थाना, शशिभूषण कुमार को बाबा मंदिर थाना, एएसआइ देवसुंदर वत्स को कुंडा थाना, शिव प्रसाद सिंह को कुंडा थाना,
रविंद्र कुमार सिंह-1 को सारठ थाना, नारायण राय को सारठ थाना, विपिन कुमार मिश्रा को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. नगर थाना से एएसआइ भोला प्रसाद यादव को हटाकर पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. वहीं कुंडा थाना के एएसआइ जेपी पांडेय को मारगोमुंडा थाना, निरंजन कुमार सिंह को मधुपुर थाना, दिनेश प्रसाद को मधुपुर थाना और सारठ थाना के एएसआइ उमेश पासवान को मारगोमुंडा थाना में तबादला कर दिया गया है.