परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों व अभिभावकों को दी बधाई

देवघर. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रबंधन द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्राचार्य डीआर सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों का रिजल्ट इस वर्ष काफी सराहनीय रहा है. विद्यालय का परीक्षाफल 99 फीसदी रहा. 35 फीसदी विद्यार्थियों ने डिस्टीग्शन अंक हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 8:22 AM
देवघर. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रबंधन द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्राचार्य डीआर सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों का रिजल्ट इस वर्ष काफी सराहनीय रहा है. विद्यालय का परीक्षाफल 99 फीसदी रहा. 35 फीसदी विद्यार्थियों ने डिस्टीग्शन अंक हासिल किया.

78 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. सुप्रिया भारती ने रसायन शास्त्र में 95 फीसदी अंक, गणित विषय में 95 फीसदी अंक अर्जित किया है. वहीं शिवांगी सत्नालीवाला ने जीव विज्ञान में 96 फीसदी अंक अर्जित किया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जेइइ-मेंस 2017 की परीक्षा में विद्यालय की सुप्रिया भारती, अतुल बैभव, आदित्य रंजन, संदीप राय, विश्वास कश्यप और अंकित सिंह जडेजा ने सफलता अर्जित किया. हमें पूर्ण विश्वास है कि ये विद्यार्थी आइआइटी-एडवांस में भी सफल होंगे. विद्यालय के छात्र वैभव राज का चयन राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में झारखंड राज्य के लिए निर्धारित एकमात्र सीट पर हुआ है. परीक्षा में झारखंड से करीब एक सौ बच्चों ने हिस्सा लिया था.

प्राचार्य ने कहा कि 10वीं कक्षा के परिणाम के बाद सीबीएसइ और आइसीएसइ के छात्र तीन दिन के अंदर नामांकन ले सकते हैं. निर्धारित अवधि के बाद एडमिशन टेस्ट प्रक्रिया से विद्यार्थियों को गुजरना पड़ेगा. जिन छात्रों ने 80 फीसदी अंक प्राप्त किया. वो विज्ञान तथा वाणिज्य एवं 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले कला संकाय में नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version