देवघर में VIP दर्शन बंद, झारखंड सरकार ने केंद्र व राज्य सरकारों को लिखा पत्र

देवघर/ रांची : झारखंड सरकार ने देवघर स्थित वैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन बंद करने का फैसला लिया है. इस संदर्भ में झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव के नाम से जारी एक पत्र में केंद्र, राज्य सरकार व केंद्र शासित प्रदेश को सूचित किया गया है कि भगवान वैद्यनाथ के दर्शन के लिए हर साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 4:53 PM

देवघर/ रांची : झारखंड सरकार ने देवघर स्थित वैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन बंद करने का फैसला लिया है. इस संदर्भ में झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव के नाम से जारी एक पत्र में केंद्र, राज्य सरकार व केंद्र शासित प्रदेश को सूचित किया गया है कि भगवान वैद्यनाथ के दर्शन के लिए हर साल देश के विभिन्न इलाकों से लाखों श्रद्धालु आते हैं. वीआईपी दर्शन से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पिछले साल से ही राज्य सरकार ने इसे बंद करने का फैसला लिया था.यह व्यवस्था इस साल भी लागू रहेगी

जुलाई और अगस्त के बीच लगने वाले मेले से ठीक पहले झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव विजय कुमार मंजनी ने राज्य, केंद्र सरकार व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कहा गया है कि इस साल भी वीआईपी दर्शन के लिए किसी प्रकार के अनुरोध के तहत विशेष व्यवस्था नहीं की जायेगी.

जुलाई -अगस्त के महीने में लगता है श्रावणी मेला
अगामी सात जुलाई से देवघर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरूआत होगी. मेले में देश के विभिन्न इलाकों से लोग आते हैं. कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन इस मेले की तैयारी में कई माह पूर्व जुट जाती है. मेले में वीआईपी दर्शन बंद होने से प्रशासन को भी भीड़ मैनेज करने में सहूलियत होगी.

Next Article

Exit mobile version