ग्राहक बन आये, बैंक से 16.87 लाख लूट ले गये

देवघर : चक्रधरपुर जैसी बैंक लूट की घटना गुरुवार को देवघर में घटी. देवघर के बाइपास रोड में बाजला चौक के समीप स्थित एसबीआइ पर्सनल बैंकिंग शाखा में छह सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर 16 लाख 87 हजार 416 रुपये लूट लिये. बैंक खुलते ही अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. सभी छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 4:58 AM

देवघर : चक्रधरपुर जैसी बैंक लूट की घटना गुरुवार को देवघर में घटी. देवघर के बाइपास रोड में बाजला चौक के समीप स्थित एसबीआइ पर्सनल बैंकिंग शाखा में छह सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर 16 लाख 87 हजार 416 रुपये लूट लिये. बैंक खुलते ही अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. सभी छह डकैतों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस दो की पहचान करने का दावा कर रही है और दो संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है.

सुबह 10:17 बजे छह की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ग्राहक बनकर बैंक पहुंचे और लोन लेने की बात कहते हुए मैनेजर राजीव किशोर को कब्जे में ले लिया. इसके बाद एक-एक कर अकाउंटेंट अमित कुमार, अभिषेक कुमार व सहायक नीति कुमारी को भी हथियार के बल पर कब्जे में लेकर अपराधी सीधे वोल्ट रूम में ले गये. वहां एक बैग व बैंक के ही एक छोटे बक्से में रुपये भरकर लिये तथा सभी बैंक कर्मियों को वोल्ट रुम में ही बंद कर दिया. इसके अपराधियों ने बाद बंधक बनाये गये कर्मियों के मोबाइल फोन छीन लिये.
इस बीच अपराधियों ने सीसीटीवी का कंट्रोल यूनिट समझकर एक सीपीयू को उठा लिया और नीचे लाकर शाखा परिसर में ही उसे पटक दिया. इसके बाद 10:27 बजे वे सभी बैंक से निकलकर फरार हो गये. अपराधियों के भागने के बाद करीब 10:45 बजे किसी तरह बैंक के स्टाफ वोल्ट रुम से निकले और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित अन्य
पुलिस अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे
बैंक परिसर में अपराधियों का एक प्लास्टिक थैला भी गिरा पाया गया.
घटना के बाद शहर के सभी प्रमुख मार्गों को सील कर चेकिंग लगा दी गयी. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बैंक में बतौर जेनरेटर ऑपरेटर कार्य करने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद पुलिस घटना में शामिल दो अपराधियों की पहचान होने का दावा कर रही है.
घटना की सूचना पाकर करीब डेढ़ बजे संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा भी पहुंचे. बैंककर्मियों के अनुसार तीन अपराधी हाथ में पिस्तौल लहरा रहा था, जबकि दो ने हाथ में बम भी रखा था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
देवघर
सुबह बैंक खुलने के साथ ही अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बैंककर्मियों के मोबाइल भी ले भागे, एक सीपीयू उठाकर पटक दिया
सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों की तसवीर से की गयी पहचान

Next Article

Exit mobile version