आंधी से खंभे व पेड़ उखड़े, लाखों की क्षति
मधुपुर: शुक्रवार दोपहर को आये आंधी व पानी से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया. शहर व ग्रामीण इलाको में तीन दर्जन से अधिक पेड़ टूट गये या पूरी तरह से उखड़ गये. तूफान से सर्वाधिक क्षति बिजली विभाग को पहुंची है. विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. बिजली आपूर्ति पूरी तरह […]
मधुपुर: शुक्रवार दोपहर को आये आंधी व पानी से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया. शहर व ग्रामीण इलाको में तीन दर्जन से अधिक पेड़ टूट गये या पूरी तरह से उखड़ गये. तूफान से सर्वाधिक क्षति बिजली विभाग को पहुंची है. विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है.
बताया जाता है कि आंधी से बिजली के दो दर्जन खंभे टूट गये या क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसके अलावा दर्जनों जगह पेड़ों पर बिजली के तार में टूट कर गिर गये. जिससे जगह-जगह पर सड़क यातायात बाधित है. आंधी से गोंदलीटांड में मो नसीम अंसारी का खपरैल घर गिर गया. जिसमें दबकर पांच लोग घायल हो गये. घर गिरने से शबनम खातून, मो जाहिद, अफसाना परवीन, शबाना परवीन व मो जाकिर घायल हो गये. वहीं गांव में ही केशव महतो की दीवार गिर जाने के कारण मवेशी की मौत हो गयी. भेड़वा समेत कई जगह दीवार या पेड़ के नीचे आकर मवेशियों की मौत हो गयी है. चोंगाखर गांव में मो नईम के घर पर पेड. गिर गया. मुन्ना अंसारी, चिरागउद्वीन, हैदर, असगर, सलामत अंसारी के घर भी क्षति ग्रस्त हो गये. शहर के एसआर डालमिया रोड में मो कुर्बान का घर क्षतिग्रस्त हो गया. चोंगाखर में ही काली मंदिर में दशकों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया. जिससे मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
मधुपुर-कानो बिजली लाइन बाधित
मधुपुर के पहाड़पुर स्थित विद्युत ग्रिड से मारगोमुंडा प्रखंड के कानो विद्युत सब स्टेशन लाइन में तूफान से भयंकर तबाही मचायी है. तीन किलोमीटर तक तार जहां तहां टूट कर गिर गया है. दो डीपी पूरी तरह से उखड़ गये हैं. वहीं एक दर्जन लोहे के बिजली खंभे भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गये हैं. जिससे मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के पूरे इलाके में भी बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. शहर में भी कई जगह पोल गिरे : शहर के पंचमंदिर, कोर्ट परिसर के निकट, स्टेशन रोड, चांदमारी, भेड़वा आदि कई जगहों पर पेड़ बिजली के तार पर व पोल पर गिरे हैं. जिसके कारण लाखों की क्षति हुई है. बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी आंधी खत्म होने के बाद से ही ठीक करने के काम में लगे हुए है.