यात्री शेड में मिला रिक्शा चालक का शव, पहचान नहीं

जसीडीह : चकाई मोड़ के समीप यात्री शेड से 35 वर्षीय युवक का शव जसीडीह पुलिस ने बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम स्थानीय लोगों ने चकाई मोड़ स्थित यात्री शेड में शव होने की सूचना जसीडीह पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 2:05 AM

जसीडीह : चकाई मोड़ के समीप यात्री शेड से 35 वर्षीय युवक का शव जसीडीह पुलिस ने बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम स्थानीय लोगों ने चकाई मोड़ स्थित यात्री शेड में शव होने की सूचना जसीडीह पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद जसीडीह थाना से एएसआइ संजय उरांव सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि युवक जसीडीह आसपास में रिक्शा चलाते देखा गया था. इसकी काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. संभवत: दोपहर में लू लग जाने के कारण मौत हो गयी होगी. इसकी पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. इसके साथ अन्य रिक्शा चालक उसे छोटू के नाम से जानते थे. घटना को लेकर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.