पुलिस ने मधुपुर में की छापेमारी

मधुपुर : देवघर के बाजला चौक स्थित एसबीआई के पीबी शाखा में हुए डकैती कांड के मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में चांदमारी मोहल्ला में छापेमारी की. पुलिस राजेंद्र नाम के युवक की तलाश कर रही थी. इसके अलावे एसआर डालमिया रोड व लालगढ़ में भी मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 2:05 AM

मधुपुर : देवघर के बाजला चौक स्थित एसबीआई के पीबी शाखा में हुए डकैती कांड के मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में चांदमारी मोहल्ला में छापेमारी की. पुलिस राजेंद्र नाम के युवक की तलाश कर रही थी. इसके अलावे एसआर डालमिया रोड व लालगढ़ में भी मामले को लेकर कई दुकानदारों से पूछताछ की. बताया जाता है कि चांदमारी के एक युवक की पुलिस को तलाश है. युवक के साथ ही सुनील दास नामक अपराधी के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. घटना के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने इन दोनों ही जगह में पूछताछ व छापेमारी की. हालांकि घटना के तीसरे दिन मोबाइल लोकेशन बदल गया.

Next Article

Exit mobile version