पिंकू से पूछताछ करने जसीडीह गयी पुलिस
देवघर: गायब स्वर्ण व्यवसायी इंदिरा नगर निवासी ललित कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. उसके गायब हुए 60 घंटे बीत गये. अब तक पुलिस कुछ नहीं पता कर सकी है. पहले तो 48 घंटे तक पुलिस ललित के खुद वापस लौटने का इंतजार करती रही. इस संबंध में पुलिस का कहना […]
देवघर: गायब स्वर्ण व्यवसायी इंदिरा नगर निवासी ललित कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. उसके गायब हुए 60 घंटे बीत गये. अब तक पुलिस कुछ नहीं पता कर सकी है. पहले तो 48 घंटे तक पुलिस ललित के खुद वापस लौटने का इंतजार करती रही.
इस संबंध में पुलिस का कहना था कि : लापता आभूषण व्यवसायी परिजनों से चार घंटे में वापस लौट कर आने की बात कह कर निकला था. इसलिए वे लोग इंतजार में थे कि ललित खुद लौट आयेगा. जब उसके गायब होने के 48 घंटे बीत गये, कुछ सुराग नहीं मिला तब पुलिस हरकत में आयी.
देर शाम में पुलिस पिंकू शर्मा से पूछताछ करने जसीडीह गयी. वह मिला नहीं. पुलिस के अनुसार पिंकू अपने को एक चैनल का प्रतिनिधि बताता है. गाड़ी में प्रेस का बोर्ड लगा कर चलता है. हाल ही में ललित द्वारा एक धंधे में पिंकू के साथ मोटी रकम इन्वेस्टमेंट की बात सामने आया है. इसी सिलसिले में नगर पुलिस पिंकू से पूछताछ करना चाह रही है.