अहर्ता पूरी नहीं हुई तो रद्द हो सकता है ब्लड बैंक का रजिस्ट्रेशन

देवघर: चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 को समाप्त होने में महज 10 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के रजिस्ट्रेशन की मियाद समाप्त होने वाली है. ... उससे पहले ब्लड बैंक का कायाकल्प होने वाला है. ब्लड बैंक के सिलसिले में जारी नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) के गाइड लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 9:37 AM

देवघर: चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 को समाप्त होने में महज 10 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के रजिस्ट्रेशन की मियाद समाप्त होने वाली है.

उससे पहले ब्लड बैंक का कायाकल्प होने वाला है. ब्लड बैंक के सिलसिले में जारी नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) के गाइड लाइन के अनुसार ब्लड बैंक के पूरे फ्लोर व दीवार पर मार्बल व टाइल्स लगा होना जरूरी है. इसके अलावा कमरे के अंदर रखे रक्त को शीतलता प्रदान करने के लिए कंपलिट एयरकंडीशन, एनालाइजर व डोनर कोच का होना जरूरी है. मगर उक्त सारी चीजों में से ब्लड बैंक के अंदर सिर्फ एक एसी काम कर रहा था. जबकि फ्लोर एक सामान्य घरों की तरह ही सीमेंटेड है.

जुलाई में ब्लड बैंक का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने वाला है. इस बात को ध्यान में रखते हुए एक से दो दिनों के अंदर ब्लड बैंक परिसर में फ्लोर व छह फीट की उंचाई तक दीवार में टाइल्स फिट होना है. इसके लिए सीएस के निर्देश पर उक्त परिसर में सीमेंट, बालू व टाइल्स जमा किया गया है. जल्द ही ब्लड बैंक के अंदर काम शुरु होगा.

क्या कहते हैं सीएस
जुलाई माह में ब्लड बैंक के रजिस्ट्रेशन का रिन्युअल होना है. इससे पहले नाको के कार्यालय में अप्रैल तक रिपोर्ट भेजनी है. रिपोर्ट भेजने के लिए नाको की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए ब्लड बैंक के फ्लोर व दीवार में टाइल्स, कमरे में रक्त को शीतलता प्रदान करने के लिए पर्याप्त संख्या में एसी, एनालाइजर व डोनर कोच का होना जरूरी है. मगर इसमें बहुत सारी चीजें नहीं है. दो एसी लगायी गयी है. एनालाइजर को अपडेट कराया जा रहा है. टाइल्स लगाने का काम कल से शुरू हो जायेगा. इसलिए 31 मार्च तक सारे संसाधन जुटा कर अप्रैल के पहले सप्ताह तक रिपोर्ट दाखिल करनी है. वरना चूक हो गयी तो पांच साल के लिए जारी होने वाला रजिस्ट्रेशन में समस्या खड़ी हो सकती है.

– डॉ दिवाकर कामत, सीएस, देवघर