जमीन विवाद में फायरिंग पुलिस ने किया इनकार
जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मुसहरडी गांव में बुधवार की रात जबरन जमीन घेराबंदी के दौरान हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मदन महतो ने थाने को दी है. सूचना पाकर एसआइ सागर हेंब्रम दल-बल घटना स्थल पहुंचे व मामले की छानबीन की. मदन महतो, प्रकाश यादव व राधे […]
जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मुसहरडी गांव में बुधवार की रात जबरन जमीन घेराबंदी के दौरान हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मदन महतो ने थाने को दी है.
सूचना पाकर एसआइ सागर हेंब्रम दल-बल घटना स्थल पहुंचे व मामले की छानबीन की. मदन महतो, प्रकाश यादव व राधे यादव ने बताया कि बुधवार की रात उसका गोतिया दर्जनों लोगों के साथ मिलकर जबरन उसकी जमीन की घेराबंदी कार्य करने लगा. जब इसका विरोध किया तो जमीन घेराबंदी करने वालों ने मारपीट की तथा दहशत फैलाने के लिए चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद घटना की सूचना जसीडीह थाने को दी गयी. मामले में पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व पुलिस वाहन देख सभी फरार हो गये. घटना की छानबीन के क्रम में उक्त स्थल से एक मोटर पंप व कई मीटर पाइप जब्त किया गया.
जमीन को लेकर विवाद हुआ, गोली नहीं चली : थाना प्रभारी : जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की रात मुसहरडीह गांव में जबरन जमीन घेरने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी व बलों को घटनास्थल पर भेज कर मामले की छानबीन करायी गयी. पुलिस के पहुंचने पर घटनास्थल पर कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि मदन महतो व उसके भाई के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. थाना प्रभारी ने मुसहरडीह में गोली चलने की घटना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मदन महतो द्वारा दी गयी शिकायत की छानबीन की जा रही है.