जलापूर्ति की मांग, महिलाओं ने किया सड़क जाम
एक माह से महावीर चौक से जामताड़ा रोड तक बाधित है पेयजलापूर्ति करीब दो घंटों रहा सड़क जाम, पुलिस के समझाने के बाद छूटा पालोजोरी : पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर रविवार सुबह महावीर चैक के पास दर्जनों महिलाओं ने जार व बाल्टी लेकर पालोजोरी मुखिया आवास के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर […]
एक माह से महावीर चौक से जामताड़ा रोड तक बाधित है पेयजलापूर्ति
करीब दो घंटों रहा सड़क जाम, पुलिस के समझाने के बाद छूटा
पालोजोरी : पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर रविवार सुबह महावीर चैक के पास दर्जनों महिलाओं ने जार व बाल्टी लेकर पालोजोरी मुखिया आवास के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. उनका कहना था कि पिछले एक माह से पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई बंद है. पानी नहीं मिलने से उनके समक्ष कई तरह की समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं. उन्हें साइकिल से ढोकर पानी लाना पड़ रहा है. लोगों का कहना था कि एक ओर जहां उनके मुहल्ले में पानी लगभग एक माह से बंद है
वहीं ब्लॉक रोड मुहल्ले में सड़क पर पानी बहता है. महिलाएं इस बात पर अड़ी थीं कि जब तक विभागीय अधिकारी आकर उन्हें पानी दिलाने की व्यवस्था नहीं करते हैं तब तक वे सड़क जाम से नहीं हटेंगी. जाम सुबह लगभग सात से नौ बजे तक मुख्य मार्ग जाम रहा. इसके बाद एसआइ संतोष प्रसाद के समझाने के बाद महिलाओं ने सड़क जाम हटाया. जाम के क्रम में महिलाओं की अगुवाई रंजन कुमार गुप्ता कर रहे थे.
क्या कहते हैं जेइ
पीएचइडी जेइ उमेश मंडल ने बताया कि कुछ दिनों तक बिजली नहीं रहने के कारण पानी सप्लाई में दिक्कत हुई थी. रास्ते में ही लोगों द्वारा अपने घरों में मोटर से पानी को खींच लिया जाता है. इस समस्या का समाधान के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हुई है.