15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में आज निकलेगी 25 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा, कल मधुपुर में

भाजपा आज देवघर में तिरंगा यात्रा निकालेगी, जो जसीडीह चौक से मोहनपुर चौक तक 25 किमी लंबी होगी.

संवाददाता, देवघर.

भारतीय जनता पार्टी की बैठक अंजुला मेंशन के सभागार में जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को सुबह आठ बजे वीर शहीदों व महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई व माल्यार्पण होगा. सुबह 11 बजे जसीडीह चौक से मोहनपुर चौक तक 25 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. 14 अगस्त को मधुपुर में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. 14 को ही विभाजन की विभीषिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक बाइक सवार भाग लेंगे. साथ ही लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की गयी. इस मौके पर विधायक नारायण दास, गंगा नारायण सिंह, रीता चौरसिया, संतोष उपाध्याय, नवल राय, कन्हैया झा, रवि तिवारी, विनय चंद्रवंशी, गोपी बर्मन, बलराम पोद्दार, सचिन सुल्तानियां, प्रज्ञा झा, विजया सिंह, पप्पू यादव, जूनियर बाबूलाल मरांडी, सुलोचना देवी, राजीव रंजन सिंह, ईश्वर राय, अमनदीप गोलू, आशीष दुबे, अशोक यादव, गौतम राय, मिथिलेश सिन्हा, महेंद्र भोक्ता, महेंद्र सिंह, आमोद कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, रवि रवानी, परमेश्वर मंडल, अजय सिंह, कार्तिक मंडल, राजेश मंडल, सुधीर कुमार मंडल, विष्णु राउत, विभूति झा, पप्पू यादव, भूषण सोनी, उमाशंकर प्रजापति, धनंजय खवाड़े, सौरभ सुमन यादव, मनोहर चौधरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें