सड़क हादसे में जमुई के बाइक सवार मजदूर की मौत

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मजदूर जमुई जिला अंतर्गत बीचकोड़ा थाना क्षेत्र के बकशीला गांव निवासी उमेश यादव (34 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 7:25 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह (देवघर).

जसीडीह थाना क्षेत्र के सुजानी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मजदूर जमुई जिला अंतर्गत बीचकोड़ा थाना क्षेत्र के बकशीला गांव निवासी उमेश यादव (34 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. बताया जाता है कि, उमेश यादव अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के पुत्र राहुल यादव ने बताया कि उनके पिता रोज़ की तरह शुक्रवार को भी देवघर में मजदूरी करने आया था. काम खत्म कर वह अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस (जेएच 15एक्स 3453) से घर लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. उमेश यादव अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और मृतक के पुत्र द्वारा दी गयी शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.——————————————————————————-

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन धक्का मारकर हुआ फरार

जमुई जिला के बीचकोड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक

देवघर में काम खत्म कर घर वापस लौट रहा था उमेश, तभी रास्ते में हुई दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version