वरीय संवाददाता, देवघर : बैजनाथपुर निवासी खाद-बीज के थोक विक्रेता हार्दिक खेतान ने नगर थाने में 9.86 लाख रुपये की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में बिहार के पूर्णिया जिले के बागेश्वरी रोड सन्हौला चौक स्थित राजेंद्र मार्केट लोहापट्टी के समीप निवासी विशाल अग्रवाल व विशाल अग्रवाल को आरोपित बनाया गया है. कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के व्यापार के दौरान कौशल इंटरप्राइजेज के मालिक विशाल से व्यापारिक लेन देन किया, जिसमें उसके साथ 9,86,077 रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया. कई बार बकाया राशि भुगतान करने के लि, बोलने के बाद उसके लेनदेन संबंधी मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. इसके बाद अपने स्टाफ नवल किशोर यादव को पूर्णिया भेजा, तो विशाल का दुकान बंद मिला. उसके घर का पता कर नवल उसके घर पहुंचा, तो विशाल बाहर नहीं निकला. अपने बड़े भाई विकास को भेज दिया. विकास ने नवल से कहा कि विशाल घर में नहीं है. दो दिनों तक वहां रहा, लेकिन विशाल से भेंट नहीं हुई. इसके बाद वह देवघर लौट आया. दोबारा नवल को भेजने पर उसे मारपीट की धमकी दी गयी. इसके बाद हार्दिक अपने पिता विमल अग्रवाल के साथ 07 मई 2024 को विशाल के घर पहुंचा. उनलोगों ने भेंट नहीं दिया, तो वे लोग वापस लौट आये. आरोप लगाया है कि विशाल अग्रवाल शेयर बाजार में पैसे निवेश करता है. कई व्यापारियों के साथ उसने ऐसा ही किया है. मामले में नगर थाने की पुलिस से हार्दिक ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है