20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : प्रतिमा का विसर्जन कर दोस्तों के साथ लौट रहा था बालक, सड़क पार करने के दौरान कार की टक्कर में हुई मौत

देवघर -गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाकुरा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक बालक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गयी. बालक दोस्तों के साथ प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहा था.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर -गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाकुरा गांव के पास अज्ञात कार की टक्कर से दस वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृत बालक की पहचान नवाकुरा गांव निवासी संजय राय के पुत्र रमेश कुमार राय के रूप मे हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बालक सरस्वती मां की प्रतिमा के विसर्जन मे शामिल होकर कुछ लड़कों के साथ घर वापस आ रहा था. वहीं सड़क क्रॉस करने के दौरान गोड्डा की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार ने बालक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बालक का सिर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वही अन्य बालकों के हो-हल्ला करने पर वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.

इधर मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, एसआई इलेश लकरा, एएसआई मुकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि लखीराम सोरेन, झामुमो नेता श्रीकांत यादव सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.और परिजनों को सरकारी लाभ देने के आश्वासन देकर जाम को हटवाया. वहीं बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. पुलिस वाहन का पता लगाने में जुटी हैं और उस रास्ते पर पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरे के जरिये भी वाहन का पता लगाने की तैयारी में है.

हाइलाइट्स

॰देवघर -गोड्डा मुख्य रोड पर नावाकुरा गांव के पास हुई घटना॰घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर किया सड़क जाम

॰पुलिस व पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क जाम हुआ खत्म

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें