देवघर जिले से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
चंदवा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को देवघर जिले के बांका गांव से गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. उसकी पहचान बांका (देवघर) गांव निवासी कमलकिशोर कुमार मंडल पिता श्यामसुंदर मंडल के रूप में की गयी.
चंदवा : चंदवा पुलिस ने एक साइबर अपराधी को देवघर जिले के बांका गांव से गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. उसकी पहचान बांका (देवघर) गांव निवासी कमलकिशोर कुमार मंडल पिता श्यामसुंदर मंडल के रूप में की गयी. चंदवा थाना क्षेत्र के मरमर गांव निवासी गोविंद भोक्ता पिता स्व शिवनाथ गंझू के खाते से ठगी कर साइबर क्राइम करनेवाले गिरोह ने 28 मई 2020 को 1,27,896 रुपये की ठगी कर ली थी.
पीड़ित गोविंद ने आठ जून 2020 को मामले की प्राथमिकी चंदवा थाने में दर्ज करायी थी. एसपी प्रशांत आनंद के निर्देशानुसार साइबर क्राइम से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गयी थी. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा कर रहे थे.
16 जून 2020 को ठगी करनेवाले युवक कमल किशोर को बांका गांव से धर दबोचा गया. पुलिस ने उसके पास से दो स्मार्टफोन, एक एटीएम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड की छाया प्रति व एसबीआइ का एक पासबुक तथा 4600 रुपये बरामद किया है.
Posted by : Pritish Sahay