Deoghar News : ट्रक ने साइकिल सवार को मारा धक्का, हुई मौत

रिखिया व जसीडीह थाना क्षेत्र में शाम को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:20 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया व जसीडीह थाना क्षेत्र में शाम को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम नीमा मंडल (55 वर्ष) है, जो रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी का रहने वाला है. वहीं घायल का नाम पिंकू यादव है, जो जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव का निवासी है. मृतक नीमा के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता था. मंगलवार की शाम को मजदूरी कर साइकिल से वह वापस घर लौट रहा था. उसी क्रम में महेशमारा हाइस्कूल के पास एक अज्ञात ट्रक ने नीमा की साइकिल में धक्का मारते हुए फरार हो गया. उसके साथ काम कर लौट रहे साथियों ने तुरंत इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. नीमा की हादसे में हुई मौत की जानकारी होते ही परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया. बाइक की टक्कर से युवक घायल उधर, दूसरी घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के लालूडीह के पास की बतायी जा रही है. यहां दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में ग्वालबदिया गांव निवासी पिंकू यादव घायल हो गया. उसके भाई ने बताया कि दोनों बाइक पर बैठकर हटिया जा रहे थे, तभी लालूडीह के पास एक बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया और फरार हो गया. घटना में उसका भाई पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version