देवघर के करौं की एक दिव्यांग ट्राई-साइकिल के लिए खा रही दर-दर की ठोकर, नहीं ले रहा कोई सुध
देवघर के करौं क्षेत्र की एक बुजुर्ग दिव्यांग ट्राई-साइकिल के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड के कर्मियों के पास चक्कर लगा रही है, लेकिन कहीं से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. हाथ के सहारे घसीटकर चलने को मजबूर दिव्यांग की इस समस्या के समाधान का कोई सुध नहीं ले रहा.
Jharkhand News: देवघर जिला अंतर्गत करौं क्षेत्र के बेढ़ाजाल निवासी दिव्यांग 60 वर्षीय मुठिया देवी ट्राई-साइकिल के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है. पंचायत से लेकर प्रखंड तक फरियादी की गयी, लेकिन कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला. सबसे परेशानी तब होती है जब ट्राई-साइकिल की आस में दिव्यांग हाथ के सहारे घसीटकर सरकारी ऑफिस पहुंचती है, लेकिन हर बार निराश ही लौटना पड़ता है.
पंचायत से लेकर प्रखंड के कर्मियों से लगा चुकी है फरियाद
इस संबंध में मुठिया देवी का कहना है कि वह कई बार पंचायत से लेकर प्रखंड के कर्मियों से फरियाद की गयी. लोगों की मदद से कार्यालय का भी चक्कर लगायी, लेकिन उसे अब तक ट्राई-साइकिल नहीं मिली है. बताया जाता है कि मुठिया देवी कमर, हाथ-पैर से लाचार है और परेशानी में जीन को मजबूर है. मुठिया देवी की करीब तीन साल पहले दुर्घटना में कमर और पैर की हड्डी टूट गयी थी. आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण समुचित इलाज नहीं होने से वह पूरी तरह से दिव्यांग हो चुकी है.
अधिकारियों से लगायी गुहार
बुजुर्ग दिव्यांग हाथ के सहारे धीरे-धीरे घसीटकर चलती है. इस कारण परेशानी और बढ़ जाती है. दैनिक कार्यों को लेकर भी उसे परेशानी होती है. बैशाखी के सहारे चल नहीं पाती है. उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह उन्हें ट्राई-साईकिल दिला दें, ताकि उसकी परेशानियां कुछ कम हो सके.
Also Read: लोहरदगा में ग्रामीणों की सूझबूझ और प्रशासन की तत्परता से कायम रहा सौहार्द्र, जानें पूरा मामला
दिव्यांग जांच और उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
दूसरी ओर, समग्र शिक्षा अभियान की ओर से मध्य विद्यालय, सोनारायठाढ़ी में चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के कुल 73 बच्चों की जांच की गयी. शिविर में जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को ट्राई-साइकिल, राउटर, ब्लाईंड स्टीक, व्हील चेयर, बैशाखी समेत कई तरह के उपकरण का वितरण किया गया. मौके पर चिकित्सक स्वाति, डॉ अविनाश कुमार, डॉ गुलाम, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डोली कुमारी, बीपीओ रोशन कुमार सिंह, सीआरपी विवेक पांडे, राजेश कुमार, प्रधानाध्यापिका जानकी कुमारी, समेत कई विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.