अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस : जिस घर में बुजुर्ग नहीं, वह परिवार अधूरा : डीडीसी

अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल की ओर से चांदडीह स्थित वृद्धाश्रम में कार्यक्रम सह स्वास्थ्य शिविर को आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 8:29 PM
an image

संवाददाता, देवघर : अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल की ओर से चांदडीह स्थित वृद्धाश्रम में कार्यक्रम सह स्वास्थ्य शिविर को आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी नवीन कुमार व डीएलओ डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरुरकता कार्यक्रम और विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता माह की भी शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के दौरान चांदडीह वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों को बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, ग्लुकोस्ट्रिप, लांसेट, स्वाब, वजन नापने की मशीन, थर्मामीटर एनसीडी सेल की ओर से दिये गये. वहीं स्वास्थ्य शिविर में डॉ अभिषेक प्रकाश, एएनएम, एलटी बुद्धिनाथ झा ने वृद्धाश्रम के 36 लोगों के बीपी, शुगर, वजन और लंबाई की जांच की. साथ ही चिकित्सीय परामर्श व दवा दिये गये. डीडीसी ने कहा कि जैसे तुलसी का पौधा छोटा होते हुए भी हमारे घर-आंगन की शोभा बढ़ाता है, उसी प्रकार बुजुर्ग भी हमारे घर में तुलसी की ही तरह शोभा बढ़ाते हैं. वे अपने साथ जो ज्ञान लेकर चलते हैं, उन्हें सीखने में पूरा जीवन लग जाता है. जिस घर में बुजुर्ग नहीं हैं, वह परिवार अधूरा है. डीएलओ ने कहा कि वृद्ध लोगों के आशीर्वाद को किसी भी काम में सबसे बड़ा सहायक माना जाता है. समाज में उन्हें गुरु, आदर्श और ज्ञान का प्रतीक माना गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एनपीएचसी डॉ मनीष शेखर ने वृद्धा अवस्था में होने वाले रोगों व उनके बचाव के बारे में बताया गया. इसमें नींद की समस्या, याददाश्त में कमी, हड्डियों में बदलाव, मांसपेशियों में बदलाव, थकान, खांसी, धड़कन तेज होना समेत अन्य बीमारियों के बारे में बताया. इसके लिए हर दिन कम से कम 30 मिनट पैदल चलना, अकेलेपन से दूर रहना, खुश एवं तनावमुक्त रहने बारे में बताया. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, वृद्धाश्रम के पदाधिकारी, समेत जिला एनसीडी कार्यालय के कुमार अभिषेक, रवि कुमार सिन्हा, अभिमन्यु कुमार दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू, अभिषेक कुमार लाल, विजय सिंह समेत अन्य थे.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता माह की शुरुआत

बुजुर्ग दिवस पर कार्यक्रम के दौरान ही विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता माह की शुरुआत डीडीसी ने की. इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (एनसीडी सेल) डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता माह एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जायेगा. इस वर्ष इसका का थीम कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है.

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई कार्यशाला

चांदडीह वृद्धाश्रम में डीडीसी और डीएलओ के आदेश पर बच्चों, शिक्षकों व वृद्धाजनों के बीच तंबाकू नियंत्रण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष ने बच्चों व वृद्धजनों को तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव बताये. साथ ही इससे होने वाली बीमारी के बारे में भी बताया. वहीं बच्चों के बीच तंबाकू निषेद्य को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को स्कूल बैग, वाटर बोतल, कलर, पेंसिल बॉक्स देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं गांधी जयंती के पूर्व संध्या में सभी को तंबाकू निषेद्य को लेकर शपथ दिला कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

————————-

द्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर ने दिये परामर्श

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version