फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में जामताड़ा ने गिरिडीह को एक गोल से किया पराजित

मारगोमुंडा के बाघमारा मैदान में एसटी जोलोह सेंगल क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 8:56 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के बाघमारा मैदान में एसटी जोलोह सेंगल क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला एच होस्टल गिरीडीह व गुलाब बाहा एफसी क्लब जामताड़ा के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता बलिदान सह स्मृति दिवस के याद में आयोजित किया जाता है. कहा स्मृति दिवस को यादगार बनाने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से आये खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करके यहां के लोगों के मन जीतने में प्रयास करते रहते हैं. खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए गुलाब बाहा एफसी क्लब जामताड़ा ने एच होस्टल गिरिडीह को एक गोल से पराजित करके खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया. मौके पर लोबाराम हांसदा, संतोष हांसदा, जगदीश हांसदा, विहुलाल, संदीप हांसदा, रोहित हेंब्रम, प्रेम मरांडी, श्री टुडू समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version