18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : सोहराय पर्व पर दिखी आदिवासी परंपरा व संस्कृति की झलक

डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को सरी सगुन सोहराय समिति की ओर से सरी सगुन सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी समाज के पुलिसकर्मी मांदर की थाप पर झूमते रहे.

प्रतिनिधि, जसीडीह : डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को सरी सगुन सोहराय समिति की ओर से सरी सगुन सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी समाज के पुलिसकर्मी मांदर की थाप पर झूमते रहे. समारोह में मुख्य अतिथि डीएसपी तारास सोरेन ने समारोह का उद्घाटन किया. समिति के द्वारा पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यकम में अतिथियों ने सोहराय पर्व के इतिहास व महत्व पर अपने-अपने विचार रखा. साथ ही अपनी परंपरा व संस्कृति को संजोये रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है, जो पांच दिनों तक मनाया जाता है. पहले दिन उम माहा, दूसरे दिन बोंगा माहा, तीसरे दिन खुंटाव माहा, चौथे दिन जाले माहा और पांचवें दिन हाको काटकोम माहा होता है. आदिवासियों के धर्म, संस्कृति व भाषा की पहचान से यह पर्व जुड़ा है. पर्व पर आदिवासी परंपरा, संस्कृति और एकता की अद्भुत झलक दिखती है. सभी कोई अपने-अपने साल की शुरुआत अपनी संस्कृति व त्योहार के साथ करते हैं. सभी संस्कृति को हमेशा सहेज कर रखें. युवा पीढ़ी को अपने समाज की जानकारी रखना आवश्यक है. मौके पर मेजर जागेश्वर टोपनो, सार्जेंट यशवंत लकड़ा, हरदीयूस टोप्पो, सोहराय अध्यक्ष एएसआइ रुसीलाल हेंब्रम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू, मुकेश मुर्मू, गणेश मांझी, रविंद्र हांसदा, बेणेश्वर टुडू, नायकी बाबा, सुनील सोरेन, नंदकिशोर मुर्मू, महेंद्र मरांडी आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स डाबरग्राम पुलिस लाइन में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन मांदर की थाप पर झूमे पुलिसकर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें