Deoghar News : हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर निकली भव्य कलश यात्रा

नगर निगम क्षेत्र में कुंडा मोड़ के समीप हथगढ़ मैदान के नजदीक नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:55 PM

संवाददाता, देवघर : नगर निगम क्षेत्र में कुंडा मोड़ के समीप हथगढ़ मैदान के नजदीक नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं के साथ में नौजवान भक्तजन धर्म ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा आदि लेकर शामिल हुए. मुख्य कलश लिये हुए मुख्य यजमान के रूप में संजीत सिंह व उनकी पत्नी नेहा देवी आगे-आगे चल रहे थे. यह यात्रा नौलखा तालाब पहुंची, जहां पंडित राघवेंद्र शास्त्री ने विधिपूर्वक कलश में जल भरवाया. इसके बाद कुंडा मोड़ होते हुए हथगढ़ फील्ड हनुमान मंदिर पहुंचे. यह मंदिर रमाशंकर सिंह ने अपनी पत्नी दिवंगत रामरती देवी की याद में हनुमान मंदिर का निर्माण कराया है. मौके पर मुख्य रूप से अजय सिंह, शेखर सुमन, सूरज कुमार, सोनू कुमार, महेश सिंह, शंकर सिंह, सरोज चौधरी, सरोज सिंह, आरती देवी, क्रांति देवी, नेहा सिंह, स्वाति सिंह, अंजन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version