संवाददाता, देवघर.
बाबा मंदिर में आज से शुरू होकर पूरे एक महीने तक हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में दिन-रात “राधे-राधे ” और “हरे राम हरे कृष्ण ” का महामंत्र गूंजेगा. इस महा संकीर्तन के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर बाबा मंदिर के पूरब दिशा में स्थित बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह मासव्यापी अखंड हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ 18 अक्तूबर से लेकर 16 नवंबर तक बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जायेगा. शोभायात्रा में नौ कीर्तन मंडलियों ने भक्ति भाव से भजन-कीर्तन प्रस्तुत किये, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति की लहर दौड़ गयी. शोभायात्रा के दौरान देवताओं की झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिनमें भगवान गणेश, लक्ष्मी, कार्तिकेय, माता पार्वती और श्रीकृष्ण के रूप में कलाकारों ने भाग लिया. शोभायात्रा की शुरुआत में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ “धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो ” का नारा लगाते हुए श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया. शोभायात्रा बैद्यनाथ लेन, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक, एसबी राय रोड होते हुए टावर चौक पहुंची, और फिर आजाद चौक, बड़ा बाजार से होते हुए बाबा मंदिर में इसका समापन हुआ. इस यात्रा में बैद्यनाथ कीर्तन मंडली के सदस्य और सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. मंडली के महामंत्री विनोद दत्त द्वारी ने जानकारी दी कि यह अखंड हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ कुल 240 प्रहारों का होगा, जिसमें 30 दिन और रात लगातार कीर्तन किया जायेगा. इस अवधि के दौरान, बाबा मंदिर प्रांगण में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मंच से प्रतिदिन संध्या में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. इसके बाद रात्रि 8 बजे से दैनिक भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश भर के कई प्रसिद्ध गायक भाग लेंगे और भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. साथ ही, संत-महात्माओं के प्रवचन का भी आयोजन होगा, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.आज विधिवत पूजा के साथ होगा कीर्तन प्रारंभ
आज सुबह आठ बजे से बाबा मंदिर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के ठीक पीछे बने पंडाल में राधा एवं कृष्ण की विशेष पूजा का आयोजन होगा. इस पूजा में मंडली के मुख्य सदस्य बाबा कुंजीलवार अपनी पत्नी के साथ मुख्य यजमान के तौर पर पूजा में बैंठेंगे. वहीं मुख्य यजमान को विधिवत पूजा कराने के लिए प्रकांड पंडित चिंतामणि कर्म्हे तथा मिथिलेश बल्लभ झा आचार्य के रूप में रहेंगे. वहीं, पूजा में मंडली को मासव्यापी कीर्तन अनुष्ठान का संकल्प दिया जायेगा.
रात में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
मंडली के महामंत्री ने बताया कि हर दिन यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें झूमर, घैरा, पालाबंदी कीर्तन, ओड़िशा से आए कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य, भजन आदि कार्यक्रम शामिल हैं. इस कार्यक्रम में नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे. जिसमें की मुख्य रूप से लखबीर सिंह लख्खा, विजय सोनी, कुंज बिहारी, दुखीराम, कल्पना, सुरेश आनंद, मनोज अजीत, चितरा के नामी झूमर टीम, दीपक मिश्रा, संजय मित्तल, अंजन उपाध्याय, वरुण दस, नारायण पांडेय, विक्की छावड़ा, दीपक मिश्रा उर्फ जांटी, कृष्णा मूर्ति, सुचिता बनर्जी आदि की प्रस्तुतियां होंगी.
——————————————————————-हर दिन मंदिर परिसर में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमशोभायात्रा में नौ कीर्तन मंडलियां हुईं शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है