हूल दिवस की तैयारी जोरों पर, शहीद नायकों की याद में निकाला जायेगा भव्य जुलूस

पालोजोरी में सिदो-कान्हू स्मारक समिति ने हूल दिवस की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनायी गयी और संचालन समिति का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 8:01 PM
an image

पालोजोरी . प्रखंड में हूल दिवस घूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के लोग सक्रिय रूप से तैयारियों में जुट गये है. गुरुवार को बगदाहा स्थित सिदो-कान्हू स्मारक स्थल में हूल दिवस को लेकर स्मारक समिति के संरक्षक सह झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, जिला परिषद सदस्य मिसिर हांसदा, मुखिया गोलक बिहारी यादव, समिति के व्यवस्थापक युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव, 20 सूत्री सदस्य सत्तार अंसारी, देवेंद्र मुर्मू, दिलीप मरांडी, शंकर दयाल चौधरी, सुरेश मरांडी, तपन मंडल, बम भोला महतो ने बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की. इस दौरान तैयारियों का जायजा भी लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 जून को दिन भर सिदो-कान्हू की प्रतिमा व स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी, जिसमें आदिवासी संस्कृति से जुड़े नृत्य-गायन व वादन के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम मुख्य रूप से शामिल किये गये है. जानकारी देते हुए स्मारक समिति के संरक्षक और चिह्नितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बगदाहा के स्मारक स्थल पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं शहीदों के गिरफ्तारी स्थल मानपुर गांव स्थित वेदी से भव्य जुलूस निकाला जायेगा. इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. जानकारी हो कि प्रत्येक वर्ष 30 जून को अमर शहीद सिदो- कान्हू के बलिदान की याद में पूरे राज्य में हूल दिवस मनाया जाता है. अंग्रेजों के खिलाफ संथाल आदिवासियों और स्थानीय लोगों के द्वारा विद्रोह किये जाने पर विद्रोह के नायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और दो बहनों फूलो-झानो को अंग्रेजों ने मौत के घाट उतार दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version