जिलास्तरीय पोषण माह पर आयोजित समारोह का समापन पोषण माह में बेहतर कार्य करने वाले सेविका व सहिया को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित संवाददाता,देवघर डीडीसी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को इंडोर स्टेडियम में पोषण माह का समापन समारोह आयोजित हुआ. डीडीसी ने कहा कि, आज के समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है. इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. हम सभी को चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें व दूसरों को भी प्रेरित करें. सही आहार, सही आदतें एवं अपने आसपास स्वच्छता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के दौरान पोषण एवं कुपोषण के विषय पर नुक्कड़ नाटक किया गया. साथ ही पोषण स्टॉल एवं पोषण रंगोली का निर्माण महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका के द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त गर्भवती माताओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया. पोषण माह में बेहतर करने वाली सभी परियोजनाओं की सेविका एवं सहायिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यूओ रंजना कुमारी, सीडीपीओ, सहित महिला पर्यवक्षिका, कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है