Deoghar News : सड़क किनारे खड़े टैंकर में हाइवा ने मारी टक्कर, चालक घायल
जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर दिघरिया पहाड़ के पास शनिवार की देर रात को सड़क किनारे खड़े टैंकर में एक हाइवा ने धक्का मार दिया. घटना में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर दिघरिया पहाड़ के पास शनिवार की देर रात को सड़क किनारे खड़े टैंकर में एक हाइवा ने धक्का मार दिया. घटना में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात को एक हाइवा चकाई से जसीडीह की ओर जा रहा था, जबकि दिघरिया पहाड़ के पास एक टैंकर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान हाइवा चालक अनियंत्रित हो कर टैंकर में धक्का मार दिया. इससे चालक घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ दिनेश कुमार राय जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है